BSNL अपने ब्रॉडबैंड प्लान की मदद से सिर्फ 99 रुपये में दे रहा 600 जीबी डेटा
बीएसएनएल के पुराने ब्रॉडबैंड यूजर इन ऑफर्स का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इन प्लान्स की वैधता 90 दिन की होगी और इन प्लान्स के साथ नया कनेक्शन लेने के लिए 400 रुपए का सिक्योरिटी डिपोज़िट जमा करना होगा.
नई दिल्ली: बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर के लिए नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. इन प्लान्स के साथ बीएसएनएल, रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. ब्रॉडबैंड के लिए बीएसएनएल ने 99 रुपए, 199 रुपए, 229 रुपए और 399 रुपए के प्लान लॉन्च किए हैं. इन सभी प्लान्स पर बीएसएनएल यूजर को 20 Mbps की स्पीड मिलेगी. अगर प्लान की डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो स्पीड 1 Mbps हो जाएगी. डेटा के अलावा बीएसएनएल यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.
Telecom talk की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये प्लान बीएसएनएल के नए यूजर के लिए है. बीएसएनएल के पुराने ब्रॉडबैंड यूजर इन ऑफर्स का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इन प्लान्स की वैधता 90 दिन की होगी और इन प्लान्स के साथ नया कनेक्शन लेने के लिए 400 रुपए का सिक्योरिटी डिपोज़िट जमा करना होगा.
99 रुपए के प्लान में यूजर को महीने में 45 GB डेटा 1 GB की डेली लिमिट के साथ मिलेगा. 199 रुपए के प्लान में महीने के लिए 150 GB डेटा 5 GB की डेली लिमिट के साथ मिल रहा है. 299 रुपए के प्लान में महीने में 300 GB डेटा 10 GB की डेली लिमिट के साथ मिलेगा. वहीं 399 रुपए में 20 GB की डेली लिमिट के साथ महीने में कुल 600 GB डाटा मिल रहा है.
बीएसएनएल का 75 रुपए का प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल ने पिछले हफ्ते अपने 75 रुपए के प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया है. इस प्लान में कुल 10 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 500 एसएमएस मिल भी मिल रहे हैं. प्लान की वैधता 15 दिन है. आप इस प्लान की वैधता 90 या 180 दिन तक बढ़ा भी सकते हैं.