Jio vs BSNL : लंबे इतंजार के बाद आखिरकार रिलायंस जियो ने अपने फाइबर प्लान की घोषणा कर दी है. जियो फाइबर लॉन्च के तुरंत बाद देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड सर्विस में धमाकेदार इंटरनेट प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है. जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 1,999 रुपये का स्पेशल पैक लॉन्च किया है.
हर दिन मिलेगा 33GB डेटा
जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 1,999 रुपये का जो स्पेशल पैक लॉन्च किया है उसमें यूजर्स को हर दिन 33GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन होगी. इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 100mbps की स्पीड मुहैया करवाएगी. 33GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स का इंटरनेट 4Mbps की स्पीड से चलेगा. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटिड लोकल और नेशनल कॉलिंग भी फ्री दे रही है.
दूसरे प्लान भी लॉन्च किए
कंपनी ने 1,277 रुपये का भी एक प्लान लॉन्च किया है जिसमें 100Mbps की स्पीड के साथ 750GB डेटा मिलेगा. वहीं 2,499 रुपये के प्लान में कंपनी हर दिन 40GB डेली डेटा दे रही है. कंपनी ने 4,499 रुपये और 5,499 रुपये के प्लान भी लॉन्च किए हैं जिसमें हर दिन 55 GB और 80GB डेटा मिलेगा. 9,999 रुपये के प्लान में कंपनी हर दिन 120GB डेटा ऑफर कर रही है.
जियो में मिल रहा है ये ऑफर
वहीं बात अगर जियो की करें तो उसमें 1,299 रुपये में 500GB डेटा ऑफर मिल रहा है. इस प्लान में यूजर्स को 250Mbps स्पीड मिलेगी. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को इस प्लान में 1Mbps की स्पीड ही मिलेगी. हालांकि जियो में कॉलिंग और लाइव टीवी जैसे फायदे भी मिल रहे हैं.
Jio Fiber: ब्रॉडबैंड, कीमत, ऑफर्स और स्पीड के अलावा कंपनी क्या दे रही है गिफ्ट