नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में पोस्टपेड यूजर्स के लिए एड- ऑन प्लान को लॉन्च किया है. इन एड ऑन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. यूजर्स को अनलिमिटेड एड ऑन प्लान पर मुफ्त डेटा दिया जाएगा. एफयूपी पहुंचने के बाद भी यूजर्स को डेटा की सुविधा मिलेगी. हालांकि लिमिटेड एफयूपी खत्म होने के बाद यूजर्स को रिचार्ज करवान पड़ेगा.


अनलिमिटेड एड- ऑन प्लान्स


अनलिमिटेड एड- ऑन प्लान्स की अगर बात करें तो इसकी कीमत 240 रुपये से लेकर 1,711 रुपये तक है जहां अतिरिक्त डेटा की शुरूआत 3.5 जीबी लेकर 30 जीबी तक है.


अनलिमिटेड डेटा एड ऑन प्लान की शुरूआत 240 रुपये से हो रही है जहां यूजर्स को 3.5 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है. तो वहीं 340 रुपये में 5.5 जीबी एडिशनल डेटा की सुविधा दी जा रही है. वहीं एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड 80kbps पर आ जाती है. यहां तीन और अनलिमिटेड डेटा एड ऑन प्लान की सुविधा मिल रही है जहां एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 128kbps की स्पीड मिलती है. इसकी कीमत 666 रुपये, 901 रुपये, 1,711 रुपये जहां 11 जीबी, 20 जीबी और 30 जीबी डेटा दिया जा रहा है.


लिमिटेड एड-ऑन प्लान्स


लिमिटेड अतिरिक्त डेटा प्लान की बात करें तो इसमें 7 प्लान है जिसकी शुरूआत 50 रुपये से लेकर 549 रुपये तक है जहां यूजर्स को 550 एमबी से लेकर 16 जीबी तक अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है.


प्लान की शुरूआत 50 रुपये से हो रही है जहां 500mb अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है. इसके बाद 75 रुपये का प्लान है जहां 1.5 जीबी एडिशनल डेटा दिया जा रहा है. इसमें 170 रुपये का भी एड ऑन प्लान है जो 2.2 जीबी डेटा दे रहा है. जबकि 225 रुपये की कीमत पर 4.2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है. 290 रुपये के प्लान में 9 जीबी एडिशनल डेटा की सुविधा मिल रही है. जबकि 501 रुपये और 549 रुपये में 12 जीबी और 16 जीबी डेटा दिया जा रहा है.