BSNL ने उतारा महज 499 रुपये में फीचर फोन, मिलेगा 1 साल का रिचार्ज
बीएसएनएल ने डीटेल के साथ साझेदारी में डीटेल D1 फोन लॉन्च किया है. जिसकी इफेक्टिव कीमत 499 रुपये है.

नई दिल्लीः इस साल का लगभग आखिरी फीचर फोन बीएसएनएल ने लॉन्च किया है. ये काफी सस्ता फीचर फोन है. पब्लिक टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनल का नाम भी सस्ते फोन लाने वाली कंपनियों की इस कड़ी में शामिल हो गया है. बीएसएनएल ने डीटेल के साथ साझेदारी में डीटेल D1 फोन लॉन्च किया है. जिसकी इफेक्टिव कीमत 499 रुपये है.
साथ ही जियो और एयरटेल के फोन की तरह बीएसएनएल डीटेल D1 वॉयस कॉल और डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं. इस फोन को खरीदने वाले को बीएसएनएल की सिम दी जाएगी और पहले रिचार्ज की वैलिडिटी 365 दिन की होगी. डीटेल D1 153 रुपये के प्लान के साथ आएगा और ये प्लान की कीमत 499 रुपये में होगी. यानि 499 में ही 153 रुपयेका प्लान भी मिलेगा.
ये फोन खरीदने वाले को 103 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. 153 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें बीएसएनएल -टू बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल करने पर 0.15 पैसा/मिनट और बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 0.40 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगेगा.
बीएसएनएल डीटेल D1 एक बेसिक फोन है जो खास कर कॉलिंग और मैसेज के लिए बनाया गया है. ये जियो की तरह डेटा फोक्स्ड फोन नहीं है. डीटेल D1 में 1.44 इंच की स्क्रीन दी गई है, ये सिंगल सिम सपोर्टिव फोन है. पावर के लिए इसमें 650mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही डीटेल D1 में एफएम रेडियो, स्पीकर, टॉर्च जैसे फीचर दिए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

