(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSNL ने लॉन्च किया ईद मुबारक प्लान, 300 GB डेटा के साथ मिलेंगे 100 SMS रोजाना
पिछले साल BSNL के 786 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को इस साल के मुकाबले कम फायदे दिए गए थे.
नई दिल्ली: BSNL ने ईद के खास मौके पर एक शानदार प्लान लॉन्च किया है. ईद मुबारक STV 786 प्रीपेड पैक के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB 3G/ 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 150 दिनों की होगी.
क्या है प्लान में खास?
ईद के मौके पर बीएसएनएल 300 जीबी डेटा और 15,000 SMS दे रहा है. इस प्लान का फायदा ग्राहक 15 दिनों (12 जून से 26 जून ) के भीतर ले सकते हैं. ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है. पिछले साल BSNL के 786 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को इस साल के मुकाबले कम फायदे दिए गए थे.
जियो को टक्कर देने के लिए ऑफर
बीएसएनएल ने जियो को टक्कर देने के एक नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 149 रुपये में प्रतिदिन 4GB डेटा दिया जाएगा. इस नए BSNL रिचार्ज का नाम FIFA वर्ल्ड कप स्पेशल डेटा STV 149 है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ये प्लान वैलिड रहेगा. यानी ग्राहक इस प्लान का लाभ 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक ले पाएंगे.
जियो अपने प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100SMS के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दे रहा है. इसी तरह इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान से भी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में कॉल और SMS भी शामिल है.
आपको बता दें इससे पहले जियो के 509 रूपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 499 रूपये का प्लान लॉन्च किया था. जिसमें यूजर्स को 45 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे.