BSNL लाया राखी ऑफर, 399 रुपये में अनलिमिटेड डेटा और कॉल
399 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 74 दिनों की वैधता के साथ आता है. बीएसएनएल राखी ऑफर 26 अगस्त से शुरू हो रहा है.
नई दिल्लीः पब्लिक सर्विस प्रोवाइडर बीसएसएनएल ने रक्षाबंधन के मौके और भी खास बनाने के लिए राखी ऑफर का ऐलान किया है. ये ऑफर केवल कंपनी के प्रीपेड यूजर के लिए है. राखी ऑफर के तहत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा मिलेगा. 399 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 74 दिनों की वैधता के साथ आता है. बीएसएनएल राखी ऑफर 26 अगस्त से शुरू हो रहा है.
इस प्लान में यूजर 399 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.इसके अलावा प्रीपेड यूजर को पीआरबीटी (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) की भी सुविधा मिलेगी. बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने इस प्लान को लेकर कहा, ''रक्षाबंधन बहनों और भाईयों के बीच में प्यार का पर्व है. इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी STV399 प्लान को लॉन्च कर रही है, जिसमें सब कुछ अनलिमिटेड मिलेगा.''
इस प्लान की टक्कर जियो ते 349 रुपये वाला प्लान से होगी. रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 1.5 जीबी डेटा और मैसेज दिए जा रहे हैं. साथ ही जियो एप सूट्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है. इसके अलावा जियो के पास 398 रुपये वाला अन्य प्लान भी है जिसमें रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है और ये इस प्लान की वैधता भी 70 दिनों की है.
टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए सस्ते और रोज नए प्लान उतार रही है. साल 2016 से टेलीकॉम इंडस्ट्री में आए रिलायंस जियो ने टेलीकॉम जगत में सस्ते डेटा और फ्री वॉयस कॉल को लेकर जंग छेड़ दी है.