नई दिल्लीः सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और इनमारसेट ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर एक नया भारतीय जीएसपीएस का ऐलान किया. जिससे इनमारसैट की चौथी पीढ़ी के सेटेलाइट के माध्यम से सरकारी और निजी क्षेत्र के ग्राहकों को सैटेलाइट फोन सेवाएं मुहैया कराई जा सकेगी.


बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, "यह 'डिजिटल इंडिया' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि कनेक्टिविटी सभी के लिए उपलब्ध हो."


बीएसएनएल ने कहा कि दूरसंचार विभाग के लाइसेंस के तहत गाजियाबाद स्थित नया जीएसपीएस गेटवे बीएसएनएल और इनमारसैट को पूरे देश में सैटेलाइट फोन यूजर्स की मांग को पूरा करने में सक्षम बनाएगा.


बयान में कहा गया इससे सरकार को रक्षा सेवाओं, इंडस्ट्री, समुद्री व्यापार और भारत के दूरदराज के समुदायों के लिए सुरक्षित संचार की सेवा मुहैया कराने में मदद मिलेगी.