एक्सप्लोरर
Advertisement
BSNL ने उतारा वॉयस कॉलिंग का स्पेशल प्लान, 99 रुपये में एक महीने अनलिमिटेड कॉल
इस हफ्ते पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपना मैक्सिमम प्लान उताता था और अब कंपनी ने नए स्पेशल टैरिफ वाउचर का ऐलान किया है.
नई दिल्लीः इस हफ्ते पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपना मैक्सिमम प्लान उताता था और अब कंपनी ने नए स्पेशल टैरिफ वाउचर का ऐलान किया है. 99 रुपये के इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल मिलता है. ये प्लान 26 दिन की वैद्यता के साथ उपलब्ध है. वहीं कंपनी ने 319 रुपये का भी प्लान उतारा है जिसमें यही ऑफर 90 दिनों के लिए मिलता है.
ये वॉयस कॉल प्लान हैं जिसमें डेटा नहीं मिलेगा बल्कि सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. खास बात ये है कि दिल्ली -मुंबई सर्किल छोड़ कर बाकी सर्किलों में रोमिंग भी फ्री होंगी.
इस हफ्ते कंपनी ने मैक्सिमम प्लान में एक साल तक हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल का ऐलान किया है. मैक्सिमम की कीमत 999 रुपये है. इस प्लान की बात करें तो इसमें एक साल की वैलिडिटी है जिसमें हर दिन ग्राहक को डेटा मिलेगा इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल भी मिलेगी. यानि कंपनी 2.7 रुपये में 1 जीबी डेटा दे रही है.
एक साल का वैलिडिटी वाले प्लान में 181 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. यानि 181 दिन के बाद आप डेटा का इस्तेमाल तो कर पाएंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग की बात करें वो आपको 181 दिन के लिए ही मिलेगी. 181 दिन के बाद कॉलिंग के लिए कंपनी 60 पैसे प्रतिमिनट का चार्ज वसूलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion