नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ने चार नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में डेली डेटा लिमिट के साथ 20Mbps की स्पीड भी दी जाएगी. आपको बता दें कि इन प्लान्स को प्रोमोशनल बेसिस पर लॉन्च किया गया है जो सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही है. ये नॉन FTTH बीएसएनएल प्लान की शुरूआत 99 रुपये से लेकर 399 रुपये तक हो रहें हैं. प्लान में यूजर्स को 45 जीबी प्रति महीने से लेकर 600 जीबी तक डेटा दिया जाएगा. बीएसएनएल ने इस प्लान की शुरूआत ऐसे समय में की है जब जियो फाइबर की तरफ से 100Mbps की स्पीड दिए जाने की बात कही जा रही है.
नए यूजर्स को दिया जाएगा ये प्लान
नए यूजर्स के लिए BBG Combo ULD 45 जीबी का प्लान दिया जा रहा है जो रोजाना 1.5 जीबीड डेटा बेनिफिट के साथ आता है. वहीं सभी प्लान्स में एफयूपी लिमिट लागू है. वहीं अगर 150 जीबी वाले प्लान की बात करें तो 199 रुपये में यूजर्स को रोजाना 5 जीबी डेटा दिया जाएगा. 300 और 600 जीबी प्लान्स की कीमत 299 और 399 रुपये है. इन प्लान्स में यूजर्स को 10 जीबी और 20 जीबी डेटा रोजाना मिलता है. प्लान में 20Mbps की स्पीड भी दी जाती है जो डेटा खत्म होने के बाद 1Mbps पर आकर रूक जाएगी.
प्लान के साथ मिल रहा है फ्री ईमेल आईडी
इन प्लान्स के साथ बीएसएनएल यूजर्स को एक फ्री ईमेल आईडी भी दे रहा है जिसमें 1 जीबी तक स्टोरेज स्पेस मिलेगा. हालांकि ये प्रमोशनल ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए ही होगा. वहीं 6 महीने तक इन प्लान्स का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को बीसएनएल के पहले वाले प्लान्स में से किसी एक को चुनना होगा. रिपोर्ट के अनुसार नए यूजर्स को 500 रुपये डिपॉजिट भी करने होंगे.
जियो को टक्कर देने के लिए किया गया प्लान लॉन्च
बीसएनएल ने इस प्लान को जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है. जियो अपने फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में तीन तरह के प्लान्स दे रहा है. जिसमें 1045 रुपये, 1395 और 1895 रुपये के प्लान्स शामिल हैं. इन प्लान्स के तहत यूजर्स को 200 जीबी तक डेटा मिलता है. आपको बता दें कि इसी महीने बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए रविवार फ्री कॉल्स की सीमा को बढ़ा दिया था. वहीं इसके साथ फैमिली प्लान की भी घोषणा की गई थी जिसमें 10Mbps की स्पीड दी जाती है. यूजर एक ग्रुप में तीन बीएसएनएल प्रीपेड कनेक्शन्स ले सकते हैं जिसमें रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जाएगा.
99 रुपये में BSNL दे रहा है 20Mbps की स्पीड, ऐसे उठा सकते हैं प्लान का फायदा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
06 Jun 2018 04:12 PM (IST)
वहीं 300 और 600 जीबी प्लान्स की कीमत 299 और 399 रुपये है. इन प्लान्स में यूजर्स को 10 जीबी और 20 जीबी डेटा रोजाना मिलता है. प्लान में 20Mbps की स्पीड भी दी जाती है जो डेटा खत्म होने के बाद 1Mbps पर आकर रूक जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -