Jio को चैलेंज करने के लिए BSNL लाया अपना नया प्लान, रोजाना मिलेंगे 2.2 जीबी डेटा
टेलीकॉम कंपनियां 199 रुपये के रेंज में रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रही हैं. लेकिन बीएसएनएल अब इन सभी प्लान्स को टक्कर देने के लिए नया प्लान लेकर आया है जहां 186 रुपये में यूजर्स को 2.2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों के बीच लगातार जंग जारी है. इस बीच बीएसएनएल एक नया प्लान लेकर आया है जहां वो भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन को टक्कर दे रहा है. हालांकि बीएसएनएल दिल्ली और मुंबई में ऑपरेट नहीं करता है. लेकिन फिर भी बीएसएनएल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को कई शानदार प्लान दे रहा है. अब बीएसएनएल एक और प्लान के साथ आया है जहां वो अपने प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2.2 जीबी डेटा दे रहा है.
बता दें कि तकरीबन सभी टेलीकॉम कंपनियां 199 रुपये के रेंज में रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रही हैं. लेकिन बीएसएनएल अब इन सभी प्लान्स को टक्कर देने के लिए नया प्लान लेकर आया है जहां 186 रुपये में यूजर्स को 2.2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. प्लान में पहले से ही यूजर्स को 1 जीबी डेटा मिल रहा है तो वहीं अब डेटा को रिवाइज़ कर दिया गया है जहां कंपनी अब रोजाना 3.2 जीबी डेटा दे रही है. इसका मतलब ये हुआ कि 186 रुपये में यूजर्स को कुल 89.6 जीबी डेटा मिल रहा है. रिलायंस जियो की अगर बात करें तो कंपनी 56 जीबी 4 जी डेटा अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रही है वो भी 199 रुपये में.
अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान पर BSNL का बंपर ऑफर
बीएसएनएल अनलिमिटेड प्लान वाउचर दे रहा है जिसकी कीमत 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये है. 186 रुपये के प्लान में बीएसएनएल 28 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा दे रहा है. वहीं 429 रुपये में 81 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा. जबकि 485 और 666 रुपये में 1.5 जीबी डेटा. वैधता 90 और 129 दिन. 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में 181 दिनों की वैधता मिल रही है जहां यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. सभी प्लान्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सुविधा देते हैं वो भी बिना किसी एफयूपी के.