नई दिल्ली: बीएसएनएल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसमें एयरटेल, जियो के वो ब्रॉडबैंड प्लान शामिल है जिसे देखते हुए बीएसएनएल ने एक और नया प्लान लॉन्च कर दिया है. टेलीकॉम ऑपरेटर इस प्लान के जरिए रोजाना 24 एमबीपीएस की स्पीड की मदद से 35 जीबी डेटा दे रहा है.


ऑफर नए और पुराने यूजर्स के लिए है. प्लान में ये भी कहा गया है कि नए ऑफर के तहत यूजर्स को एक जीबी डेटा के लिए सिर्फ 2.18 जीबी डेटा दिया जाएगा. इस नए प्लान की कीमत 2,295 रुपये है. वहीं एक बार डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स के नेट की स्पीड 2mbps पर आकर रुक जाएगी. ये प्लान अंडामान और निकोबार के लिए नहीं है. प्लान में 24 घंटे अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा है.


प्लान के अहम फीचर्स


35 जीबी प्लान की कीमत 2,295 रुपये है जहां यूजर्स को सिर्फ 10 महीने के लिए 22,950 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद यूजर्स को दो महीने का सब्सक्रिप्शन और मुफ्त मिल जाएगा. यानी की कुल ये 12 महीने के लिए हो जाएगा. बता दें कि इस प्लान की मदद से बीएसएनएल जियो के ब्रॉडबैंड सर्विस को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है.