499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में BSNL दे रहा है 45 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल
एक बार स्पीड खत्म होने के बाद यूजर को 40kbps की स्पीड मिलेगा.
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपना 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. प्लान में यूजर को 1 महीने के लिए 45 जीबी 3 जी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं हर दिन 100sms की सुविधा भी.
टेलीटॉक के रिपोर्ट के अनुसार प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है. एक बार स्पीड खत्म होने के बाद यूजर को 40kbps की स्पीड मिलेगा. इस प्लान को रिलायंस जियो के 509 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है.
बीएसएनएल ने हाल ही में एक लंबी वैधता वाला प्लान लॉन्च किया था जिसमें 1,999 रुपये की कीमत पर 365 दिनों के लिए 2 जीबी 3 जी डेटा दिया जा रहा था तो वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा भी. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर को एक महीने के लिए 167 रुपये खर्च करना पड़ रहा है. फिलहाल ये प्लान सिर्फ चेन्नई और तमिलनाडु के सर्कल में मौजूद है.