BSNL 299 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में दे रहा है रोजाना 1.5GB डेटा
प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है. यूजर्स डिस्काउंट का फायदा तब उठा सकते हैं अगर वो एक साथ 3,298 रुपये का पेमेंट करते हैं.
नई दिल्ली: बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए प्लान की शुरूआत की है. प्लान की कीमत 299 रुपये है जहां यूजर्स को रोजाना 1.5 GB डेटा मिलेगा. वहीं इसकी स्पीड 8 Mbps होगी. इसके साथ यूजर्स अनलिमिटेड नेट टू नेट कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं तो वहीं इसपर उन्हें 300 रुपये का ऑफ भी मिलेगा.
प्लान सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है. यूजर्स डिस्काउंट का फायदा तब उठा सकते हैं अगर वो एक साथ 3,298 रुपये का पेमेंट करते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को एक महीने मुफ्त मिलेंगे तो वहीं उन्हें 11 महीने का भुगतान करना होगा. प्लान में यूजर्स को एक मुफ्त ई मेल आइडी भी मिलती है जहां यूजर्स 1 जीबी तक स्टोरेज स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लान के अनुसार यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ये सिर्फ रविवार के लिए ही लागू है तो वहीं हर रात राज को 10:30 से लेकर सुबह 6 बजे तक. वहीं बाकी समय के लिए यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर 300 रुपये का मुफ्त कॉल मिलेगा.