नई दिल्लीः अपने कई सारे टैरिफ प्लान रिवाइज करके पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल अपने कस्टमर्स को लुभाने में जुटी हुई है और अब इसी कड़ी में कंपनी ने ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर नया ऑफर दे रही है. इस नई स्कीम के तहत बीएसएनएल कस्टमर्स को दो महीने के लिए 20Mbps स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन फ्री दिया जा रहा है. ये ऑफर हर नए लैपटॉप और डेस्कटॉप के खरीदारों को दिया जाएगा. इन कस्टमर्स को कंपनी हालिया लॉन्च प्लान BBG Combo ULD 45GB दे रही है. इस प्लान को कंपनी ने हाल ही में अपने कई 20Mbps वाले प्लान के साथ उतारा था.


क्या है ये ऑफर
Telecom Talk के यूजर्स के मुताबिक जो भी यूजर नया लैपटॉप या पीसी खरीदेंगे वे ये बीएसएनएल ऑफर के योग्य होंगे. उन्हें दो महीने तक BBG Combo ULD 45GB फ्री में दिया जाएगा. बीएसएनएल का ये प्लान 99 रुपये में आता है. इस प्लान को पाने के लिए यूजर को लैपटॉप/पीसी के बिल की कॉपी खरीदारी के दो महीने के भीतर देनी होगी. ये ऑफर पूरे देश में लागू होगा. हालांकि इस रिपोर्ट में ये साफ नहीं किया गया है कि आखिर कस्टमर को ये बिल कहां जमा करना होगा.


2 महीने में कितना डेटा मिलेगा?
BBG Combo ULD 45GB प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन ब्रॉडबैंड यूजर को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है. 99 रुपये वाले इस प्लान में इंटरनेट की स्पीड 20Mbps होगी. ये FUP लिमिट यानी हर दिन 1.5 जीबी मिलने वाला ये डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटाकर 1Mbps कर दी जाएगी. इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल भी दी जाएगी. यानी दो महीने तक आपको 1.5 जीबी डेटा रोज मिलेगा और इसके लिए आपको किसी तरह का कोई भुगतान भी नहीं करना होगा.


बीएसएनएल ने इसके साथ ही अन्य ब्रॉडबैंड प्लान भी उतारा था जिसमें BBG Combo ULD 150GB प्लान शामिल है जिसकी कीमत 199 रुपये है. इस प्लान में यूजर को हर दिन 5 जीबी डेट दिया जाता है. इसके अलावा BBG Combo ULD 300GB और 600GB प्लान भी उतारा गया है जिनकी कीमत क्रमशः 299 रुपये और 399 रुपये है.