नई दिल्ली: जियो के FTTH प्लान को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने काफी सस्ते दामों में दो ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में पहला है फाइब्रो कॉम्बो ULD 777, जो 50 एमबीपीएस की स्पीड से 500 जीबी डेटा दे रहा है. बता दें कि ये प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसकी कीमत 777 रूपये है. वहीं दूसरा प्लान है फाइब्रो कॉम्बो ULD 1277, जिसमें यूजर को 100Mbps की स्पीड से 750 जीबी डेटा मिलता है. प्लान न सिर्फ जियो को टक्कर देगा बल्कि स्पेकट्रनेट और एसीटी फाइबरनेट जैसे लोकल नेट प्रोवाइडर्स को भी टक्कर देगा.
दोनों प्लान में सब्सक्राइबर को अनलिमिटेड वॉयल कॉल की भी सुविधा मिलेगी.
क्या है ULD 777?
ULD 777 ब्रॉडबैंड प्लान के तहत एफयूपी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 2Mbps पर आकर रूक जाएगी. जो कई यूजर्स के लिए फायदेमंद है. वहीं यूजर्स लंबे समय के लिए भी जैसे एक, दो या तीन साल के Rs. 8,547, Rs. 16,317, और Rs. 23,310 प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
ULD 1277 में यूजर्स के लिए क्या?
वहीं अगर ULD 1277 की बात करें तो इस प्लान में एफयूपी खत्म होने के बाद स्पीड 2Mbps की हो जाएगी. तो वहीं यूजर्स टैरिफ प्लान के तौर पर Rs. 14,047, Rs. 26,817, और Rs. 38,310 का प्लान एक, दो या 3 साल के लिए ले सकते हैं.
आपको बता दें कि नॉन FTTH ऑप्शन की शुरूआत 99 रूपये से लेकर 399 रूपये तक है. इन प्लान में यूजर्स को 20Mbps की स्पीड मिलती है जिसका एफयूपी 1Mbps का है. प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलती है.