नई दिल्लीः बीएसएनएल जल्द ही अपने सैटेलाइट फोन सर्विस का विस्तार करेगा. बीएसएनएल का कहना है कि आने वाले दो साल में सभी के लिए सैटेलाइट फोन सर्विस शुरू की जाएगी. ये सेवा देश के किसी भी कोने से काम कर सकेगी और प्राकृतिक आपदा के समय मोबाइल सेवाएं ठप होने के बावजूद भी काम करती रहेगी.


बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, 'हमने इंटरनैशनल मेरीटाइम ऑर्गनाइजेशन के लिए अप्लाई किया है. इस प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा. आने वाले 18-24 महीने में हम देश के लोगों के लिए सैटेलाइट फोन सर्विस लाने की स्थिति में होंगे.'


सैटेलाइट फोन हवाई जहाज और पानी के जहाज पर भी काम करेगा. परंपरागत मोबाइल नेटवर्क टावर के 25-30 किमी तक के दायरे में ही काम करते हैं.


कंपनी ने INMARSAT सर्विस के जरिए सैटेलाइट फोन सविर्स शुरू करने का फैसला लिया है.पहले फेज में देश की आपदा, पुलिस, रेलवे, बीएसएफ जैसी एजेंसियों को यह सैटेलाइट फोन दिया जाएगा और फिर इसे आम नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा.


अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल सैटेलाइट फोन कनेक्शन बेहद कम हैं, लेकिन जैसे यह सर्विस आम जनता के लिए शुरू होगी, कनेक्शन की संख्या भी बढ़ जाएगी. इसके बाद सर्विस की लागत भी कम हो जाएगी.