हाल ही में वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाई हैं लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की. ऐसा लगता है जैसे कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में चल रहे डाटा वॉर से अलग होना चाहती है. ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक नया प्लान पेश किया है जिसमें 1095 GB डाटा मिलेगा. आइये जानते हैं...


BSNL के 365 दिनों वाले प्लान की खूबियां


BSNL के इस प्लान के बारे में बात करें तो प्लान की कीमत 1,699 रुपये है और यह एक प्रीपेड प्लान है. इसमें ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर रोजाना बात करने से लिए 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी साथ ही होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसके आलावा ग्राहकों को इस प्लान में रोजाना 100 मैसेज भी मिलते हैं. इस प्लान की वेलिडिटी  365 दिनों की है.


जानकारी के लिए बता दें कि BSNL ने अभी हाल ही में कोलकाता सर्किल में 4G सेवा शुरू की थी. कोलकाता में बड़ा बाजार, हुगली ब्रिज समेत कई इलाकों में BSNL की 4जी सेवा चल रही है. ग्राहकों को कंपनी 4G सिम भी उपलब्ध करा रही है. ग्राहक अपने नजदीकी स्टोर से इसे खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहक अपने 3G सिम को भी 4G में अपग्रेड कर सकते हैं.


वैसे कोलकाता में कंपनी ने 4G सेवा की आधिकारिक लॉन्चिंग की अभी घोषणा नहीं की है. एक रिपोर्ट के की मानें तो अगले साल मार्च महीने के अंत तक कंपनी कोलकाता के सभी इलाको में BSNL की 4G सेवा शुरू कर सकती है.


यह भी पढ़ें-


अगर लेना चाहते हैं 1 जीबी डेटा रोजाना वाला प्लान तो जियो और एयरटेल के इन ऑफर्स को जान लीजिए