नई दिल्लीः रिलायंस ने अपनी जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा का ऐलान कर दिया है और इसके साथ ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने भी ब्रॉडबैंड की इस दुनिया में जियो गीगाफाइबर को टक्कर देने की शुरुआत कर दी है. इस कड़ी में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने अपना ब्रॉडबैंड प्लान रिवाइज किया है. कंपनी ने अपने प्रीमियम FTTH ब्रॉडबैंड में मिलने वाला डेटा बढ़ाकर 1.5 टीबी कर दिया है.


बीएसएनएल का चेन्नई सर्किल में एक ब्रॉडबैंड प्लान 4999 रुपये में उपलब्ध है और अबतक इस प्लान में कस्टमर्स के 1 टीबी तक डेटा दिया जाता था लेकिन जियो के ब्रॉडबैंड सेवा के ऐलान के बाद इसे अब अपग्रेड कर दिया गया है और इसमें 1.5 टीबी डेटा 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ दिया जाएगा. ये FUP (फेयर यूजेज़ पॉलिसी) खत्म होने के बाद मिलने वाली स्पीड 2Mbps तक हो जाएगी. इस प्लान में बीएसएनएल फ्री वॉयस कॉल और एक ईमेल आईडी ग्राहकों को देगा जो 5 जीबी की जगह के साथ आएगी.


बीएसएनएल ने इसके अलावा कुछ अन्य प्लान को भी रिवाइज किया है जिसमें 999 रुपये , 1299 रुपये, 1699 रुपये, 1999 रुपये और 2999 रुपये के प्लान शामिल हैं. 999 रुपये में अब 250 जीबी डेटा 60Mbps की स्पीड के साथ दिया जाता है. 1299 रुपये वाले प्लान में 400 जीबी डेटा जिसकी स्पीड 80Mbps होगी. वहीं, 1699 रुपये में 550 जीबी डेटा 80Mbps की स्पीड के साथ दिया जा रहा है. 1999 रुपये का प्लान की बात करें तो इसमें 800 जीबी डेटा 80Mbps स्पीड पर और 2,999 रुपये वाले प्लान में 900 जीबी डेटा इतनी स्पीड के साथ दिया जा रहा है.


रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने एनुअल जनरल मीटिंग में जियो की नई ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर का ऐलान किया था. जियो गीगाफाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से से शुरु हो रहा है. जिस एरिया से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे उन्हें वरीयता दी जाएगी.



जियो गीगाफाइबर में गीगाफाइबर राउटर के साथ जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा. इस सेट-टॉप बॉक्स की मदद से यूज़र दूसरे गीगाटीवी या मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा कई हाई डेफिनेशन चैनल का एक्सेस कस्टमर्स को दिया जाएगा. इस सेवा को लॉन्च करते हुए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि Mbps के दिन गए अब Gbps का वक्त है. जिससे ये और भी साफ हो गया है कि इसमें बेहद तेज स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी. हालांकि गीगाफाइबर की कीमत और प्लान से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी.