BSNL ने रिवाइज किया 155 रु, वाला प्लान, अब मिलेगा 34GB डेटा
कंपनी ने अपने155 रुपए के प्लान को रिवाइज किया है.
नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने रिलायंस जियो, एयरटेल सहित कंपनियों से मिल रही टक्कर को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है. कंपनी ने अपने155 रुपए के प्लान को रिवाइज किया है. पहले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा लेकिन अब रिवाइज करने के बाद इसमें 2 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा. इस प्लान की वैधता 17 दिनों के लिए दी जाती है.
टेलीकॉम टॉक के मुताबिक 198 रुपये वाले प्लान में अब सर्विस प्रोवाइडर 2.5 जीबी डेटा रोजाना दे रहा है जो पहले महज 1 जीबी था . ये प्लान 28 जीबी की वैधता के साथ आता है. अब इस प्लान में यूजर को रिंगटोन का भी विकल्प मिलेगा.
155 रुपये के इस प्लान के अलावा बीएसएनएल ने 14 रुपये, 29 रुपये, 40 रुपये, 57 रुपये, 68 रुपये, 78 रुपये, 82 रुपये, 85 रुपये, 198 रुपये और 241 रुपये के प्लान को भी रिवाइज किया है. जिसमें यूजर को पहले से ज्यादा ऑफर दिए जाएंगे. 14 रुपए के प्लान में यूजर्स को एक दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में यूजर्स को केवल 110 एमबी डेटा मिलता था. वहीं, 29 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डेटा तीन दिनों के लिए मिलेगा पहले ये डेटा 150 एमबी था.
बीएसएनएल 40 और 57 रुपए के प्लान में पांच दिनों के लिए 1 जीबी डेटा दे रहा है और 21 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. 68 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें 2 जीबी डेटा पांच दिनों के लिए दिए जाएंगे. पहले इसमें 1 जीबी डेटा दिया जाता था. बीएसएनएल के 78 रुपये और 82 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 4 जीबी डेटा अब मिलेगा जो पहले महज 2 जीबी था.
241 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अब यूजर कतो 7 जीबी डेटा मिलेगा वहीं पहले इसमें 2.7 जीबी डेटा दिया जाएगा. ये 30 दिन की वैधता के साथ आने वाला प्लान है. ये सभी प्लान 6 सितंबर 2018 तक ही वैध होंगे.