नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लगातार प्लान में बदलाव कर रही है तो वहीं डेटा पर भी फोकस कर यूजर्स को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है. जियो ने जब से टेलीकॉम मार्केट में एंट्री मारी है दूसरी कंपनियों के साथ बीएसएनएल ने भी अपने कई यूजर्स गंवाएं. लेकिन अब कंपनी ने अपने तीन प्लान में बदलाव किए हैं जहां ज्यादा डेटा दिए जाने की बात की जा रही है. कंपनी ने 35 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में बदलाव किया है. पहले इस प्लान में जहां यूजर्स को 200MB डेटा मिलता था तो वहीं अब यूजर्स को 5 जीबी डेटा दिया जा रहा है.


53 रुपये में अब पाएं 8 जीबी डेटा


इस प्लान में पहले यूजर्स को 250MB डेटा दिया जाता था और इसकी वैलिडिटी 21 दिन थी. लेकिन अब 8GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी को 7 दिन घटाकर 14 दिन कर दिया गया है.


395 रुपये वाला प्लान


इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) का फायदा मिलेगा. इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 2GB FUP डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिन की है. पहले, इस प्लान में यूजर्स को कई तरह के बेनेफिट्स नहीं मिलते थे. इस प्लान में पहले यूजर्स को नेट वॉइस कॉल्स पर 3,000 मिनट और ऑफ-नेट वॉइस कॉल्स पर 1,800 मिनट ऑफर किए जाते थे. इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता था.