नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों के बीच कीमत और डेटा को लेकर जंग देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस साल सितंबर के महीने में कंपनी ने बंपर ऑफर की शुरूआत की थी जहां रोजाना यूजर्स को 2.2 जीबी डेटा दिया जा रहा था लेकिन अब कंपनी इसी प्लान में 3.1 जीबी डेटा दे रही है.


प्लान की कीमत 9999 रुपये है जो 6 महीने यानी की 181 दिनों की वैधता के साथ आता है. वहीं इस दौरान यूजर्स को रोजाना कुल 3.1 जीबी डेटा दिया जाएगा इसका मतलब ये हुआ कि वो कुल 561.1 जीबी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं एक बार लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स की स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी.


इस प्लान में बिना एफयूपी के अनलिमिटेड कॉल भी है. टेलीकॉम टॉक के अनुसार दिल्ली और मुंबई को छोड़कर वॉयस कॉल हर यूजर्स के लिए मुफ्त होंगे. दिल्ली और मुंबई यूजर्स को 60 पैसे हर मिनट की दर से देना होगा. प्लान केरल को छोड़कर 19 टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है.