नई दिल्लीः जियो के जवाब में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी अपनी कमर कस ली है. बीएसएनएल ने 'KOOL' ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर में कस्टमर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा , अनलिमिटेड वॉयस कॉल , 100 मैसेज हर दिन मिलेगा. इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये है. ये बीएसएनएल ऑफर 13 रुपये हर दिन कीमत में उपलब्ध होगा. खास बात ये है कि ये बीएसएनएल के सभी सर्किल के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यानि देशभर के बीएसएनएल यूजर्स ये प्लान ले सकते हैं.


यहां खास बात ये है कि बीएसएनएल की 3G सर्विस ही देश में है. ऐसे में आपको 3G स्पीड में डेटा मिलेगा. पिछले महीने ही बीएसएनएल ने कुछ टैरिफ प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है. कंपनी के 186 रुपये वाले प्लान में रिवाइज किया है अब इस प्लान में 5 जीबी डेटा मिलता है. पहले कंपनी इस प्लान में 1 जीबी डेटा दे रही थी.


वहीं 187 रुपये के प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा दे रही थी अब कंपनी ने इस प्लान में बदलाव करते हुए अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल भी जोड़ दी है. ये प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आता है.


हाल ही में बीएसएनएल ने लैंडलाइन यूज़र के लिए हर संडे को मुफ्त कॉलिंग सेवा की वैधता बढ़ा दी है.