नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लुभाने के लिए नए प्लान की पेशकश की है. टेलीकॉम ऑपरेटर के इस प्लान की कीमत 298 रुपये है. ये प्लान जियो के 309 रुपये और एयरटेल के 399 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा गया है.

बीएसएनएल के 298 रुपये के प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और डेटा पूरे 56 दिनों तक मिलेगा. इस प्लान में 1 जीबी FUP लिमिट के साथ डेटा मिलेगा. हालांकि 1 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे लेकिन ये स्पीड कम हो जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों तक है.

ये एक प्रमोशमल प्लान है जिसे अगले 180 दिन यानी 7 अगस्त से लेकर 4 नवंबर तक के बीच ही सब्सक्राइब कराया जा सकेगा. ये प्लान पहले रिचार्ज पर ही मिलेगा. इस प्लान को जियो के 309 रुपये के प्लान से सीधी टक्कर माना जा रहा है.
आपको बता दें कि जियो ने 309 रुपये के प्लान को रिवाइज किया है. अब 309 के प्लान में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 56 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा जियो ने 399 रुपये में धन धना धन प्लान के बेनेफिट देते रहने का ऐलान किया है. जिसमें 84 दिनों तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती रहेगी