नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी की बीएसएनएल ने नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 299 रुपये है. नया पोस्टपेड प्लान भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है.
नया 299 रुपये का पोस्टपेड प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इस नए प्लान में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जा रही है. प्लान में 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा की सुविधा मिलती है जहां एफयूपी 31 जीबी है जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के 60 केबीपीएस के स्पीड से काफी ज्यादा है. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और टेक्स्ट मैसेज की भी सुविधा दी जा रही है. लेकिन इस प्लान की सबसे निराश कर देने वाली चीज ये हैं कि यहां पर ये प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही है. पुराने यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की अगर बात करें तो सब्सक्राइबर अपने बचे हुए डेटा को अगले महीने भी इस्तेमाल कर सकत हैं लेकिन बीएसएनएल के इस प्लान में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जिससे आप अपने बचे हुए डेटा के अगले बिलिंग साइकल में इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि एयरटेल अपने यूजर्स को 500 जीबी डेटा का रोलओवर सुविधा देती है.
वोडाफोन और बीएसएनएल के 299 रुपये के प्लान में कौन सा बेहतर
बीएसएनएल के 299 रुपये के प्लान और वोडाफोन के 299 रुपये के रेड प्लान की अगर तुलना करें तो वोडाफोन जहां 20 जीबी डेटा हर महीने देता है जिसमें अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के 100 एसएमएस भी हर महीने दिए जा रहें हैं. वहीं अगर बीएसएनएल की बात करें इसमें यूजर्स को ज्यादा डेटा मिलता है लेकिन 4 जी सपोर्ट नहीं.