नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक 15 अगस्त से अपने घरेलू सर्किल में स्पेशल रिचार्ज के जरिये कम दर पर सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये सुविधा अब रोमिंग के दौरान भी उपलब्ध होगी.


कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएसएनल ने 15 अगस्त 2017 से देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय रोमिंग पर वॉयस या एसएमएस स्पेशल वाउचर तथा कॉम्बो वाउचर्स देने का फैसला किया है.’’ बीएसएनएल पहली कंपनी है जिसे 15 जून 2015 से मुफ्त राष्ट्रीय रोमिंग की घोषणा की थी.


कंपनी के निदेशक (उपभोक्ता मोबिलिटी) आर के मित्तल ने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों, पेशेवरों, व्यापार से जुड़े लोगों और छात्रों को इस योजना से और लाभ मिलेगा.’’ अबतक ग्राहकों को अनलिमिटेड एसएमएस, कुछ नंबरों पर मुफ्त कॉल, कॉल दरों में कमी जैसे लाभ रोमिंग के दौरान उपलब्ध नहीं थे.