नई दिल्लीः बीएसएनएल नवरात्रि के मौके पर खास ऑफर दे रही है. कंपनी वॉयस रिचार्ज पर 50 परेसेंट कैशबैक दे रही है. इसके अलावा अगर आप बीएसएनएल के एप से रिचार्ज करते हैं तो आपको तय समय सीमा के लिए फुल टॉक टाइम मिलेगा. ये दोनों ही ऑफर सितंबर 25 से शुरु हो चुका है.
इसके अलावा कंपनी के जो भी यूजर रिचार्ज पैक 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच खरीदेंगे उन्हें 50 फीसदी कैशबैक मिलेगा. खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ टॉक टाइम रिचार्ज पर ही मिलेगा.
किन किन रिचार्ज पर मिलेगा ऑफर
बीएसएनएल यूजर 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच 42 रुपये, 44 रुपये, 65 रुपये, 69 रुपये, 88 रुपये और 122 रुपये के रिचार्ज पर 50 परसेंट कैश बैक पा सकते हैं. वहीं 30 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी फुल टॉकटाइम दे रही है.
हाल ही में कंपनी ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नया प्लान उतारा था इसकी कीमत 249 रुपये है जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसका मतलब है कि इस प्लान में कुल 28 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें हर दिन 1 जीबी डेटा की पेशकश करता है और अनलिमिटेड कॉल देता है.