BSNL जल्द लॉन्च करेगी 4 जी सिम, मात्र 20 रूपये में ग्राहक खरीद पाएंगे सिम
ट्रैक. इन के रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेटर ये 4 जी सिम ग्राहकों को मात्र 20 रूपये में देगा. आपको बता दें कि इस सुविधा को पाने के लिए आपके बीएसएनएल का नया सिम लेना पड़ेगा. इसके लिए यूजर को बीएसएनएल के ऑफिस में जाकर सिम कॉर्ड लेना होगा.
नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही भारत में 4 जी सिम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. 4 जी सिम के जरिए वो रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को सीधे टक्कर देगा. सरकारी अधिकारियों को मानना है कि बीएसएनएल के इस कदम से डिजिटल इंडिया को और मजबूती मिलेगी.
4 जी सिम पाने के लिए क्या करना होगा?
हालांकि बीएसएनएल की तरफ से ऐसा कुछ सुनने में नहीं आया है. लेकिन ट्रैक. इन के रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेटर ये 4 जी सिम ग्राहकों को मात्र 20 रूपये में देगा. आपको बता दें कि इस सुविधा को पाने के लिए आपके बीएसएनएल का नया सिम लेना पड़ेगा. इसके लिए यूजर को बीएसएनएल के ऑफिस में जाकर सिम कॉर्ड लेना होगा. हालांकि यूजर्स अपना पुराना बीएसएनएल का नंबर अपने पास ही रख पाएंगे. वहीं दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स का सिम इस्तेमाल कर रहे यूजर्स भी बीएसएनएल का कनेक्शन उसी नंबर से ले सकते हैं.
दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है BSNL
2009 में बीएसएनल ने 3 जी सर्विस की शुरूआत की थी और रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल भरपूर कोशिश कर रहा है. इसके लिए बीएसएनएल रोजाना नए पैक्स लॉन्च कर रही है तो वहीं डेटा में भी वो दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. कंपनी ने हाल ही में दावा किया था कि उसने तकरीबन 4 मिलियन कस्टमर्स को मार्च 2018 में अपने साथ जोड़ा था. वहीं एमएनपी की मदद से उसने 1.2 मिलियन यूजर्स को अपने साथ जोड़ा. बीएसएनएल लगातार अपने नए प्लान और स्कीम की मदद से यूजर्स को अपने साथ जोड़ा रहा है. जिसके बाद अब ये देखना होगा की 4 जी सिम से बीएसएनएल अपने साथ कितने कस्टमर्स को जोड़ता है.