(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जियो की चुनौती से निपटने के लिए BSNL देगा हर दिन 3GB फ्री डेटा!
नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते कंपटिशन और रिलायंस जियो की चुनौती से निपटने के लिए पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने तीन नए ऑफर पेश किए हैं. इन प्लान्स के नाम 'दिल खोल के बोल' , 'नहले पर दहला' और 'ट्रिपल एस' हैं. इसके साथ ही बीएसएनएल अपने पहले से चल रहे 339 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया है.
बीएसएनएल के 'दिल खोल के बोल' ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 349 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा. इस ऑफर में आपको हर दिन 2GB 3G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. इस पैक की वैधता 90 दिन के लिए है.
'ट्रिपल एस' ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 333 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा. इस ऑफर में आपको हर दिन 3GB 3G डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. इस पैक की वैधता 90 दिन के लिए है.
'नहले पर दहला' ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 395 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा. इस ऑफर में आपको हर दिन 2GB 3G डेटा मिलेगा. साथ ही अपने घरेलू नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे, जबकि 1800 मिनट दूसरे नेटवर्क के लिए पर कॉलिंग के लिए मिलेंगे. इस पैक की वैधता 10 हफ्ते यानी 71 दिन के लिए है.
आपको बता दें कि बीएसएनएल में 339 रुपए का रीचार्ज करवाने पर पहले हर दिन 2GB 3G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. अब इस प्लान में हुए बदलाव के बाद यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा मिलेगा.