BSNL का पोस्टपेड यूजर्स को तोहफा, मिलेगा 6 गुना ज्यादा डेटा
नई दिल्लीः टेलीकॉम जगत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हउए पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसएनएल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए जबरदस्त तोहफा लेकर आई है. कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स को 1 जुलाई से 6 गुना ज्यादा डेटा देगी.
बीएसएनएल ने कहा कि ''अपने प्री-प्रेड ग्राहकों के लिए रोचक प्लान लाने के बाद अब हमने तय किया है कि हम पोस्टपेड यूजर्स को 1 जुलाई से किसी भी प्लान में मिलने वाले डेटा से 6 गुना ज्यादा डेटा देंगे.'' प्लान-99 वाले यूजर्स को अब 250 एमबी डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में डेटा नहीं मिल रहा था. प्लान-225 में अब 1 जीबी का डेटा मिलेगा इससे पहले इस प्लान में 200एमबी डेटा दिया जा रहा था.
इसी तरह 799 रुपये के प्लान में जहां पहले 3 जीबी डेटा मिलता था वहीं अब 10 जीबी डेटा मिलेगा इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलेगी.
बीएसएनएल के डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा कि हम अपने यूजर्स को सस्ता और बेहतर प्लान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री को देखते हुए कस्टमर्स के लिए 'वैल्यू फॉर मनी' प्लान उतारा है.
आपको बता दें कि जीएसटी टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए मंहगा होने वाला है. टेलीकॉम सेक्टर को केंद्र सरकार ने 18 परसेंट के टैक्स स्लैब में रखा है वहीं अभी टेलीकॉम पर 15 फीसदी टैक्स लगता है. देखना होगा कि उस बढ़े टैक्स रेट का टेलीकॉम इंडस्ट्री में मची से फ्री डेटा वॉर पर क्या अगर पड़ेगा