नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने टेलीकॉम क्षेत्र में अपने जबर्दस्त ऑफर्स के बूते भूचाल ला दिया. जिसके बाद देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए किफायती दरों पर प्लान्स की घोषणा करनी शुरू कर दी. इसी बीच सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी नया ऑफर पेश करते हुए सिर्फ 149 रुपये में किसी भी नेटवर्क में फ्री वॉइस कॉल की सुविधा दे रहा है.
जानें बीएसएनएल के इस नए ऑफर की पांच मुख्य बातें;
1. बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सिर्फ 149 रुपये में किसी भी नेटवर्क में फ्री वॉइस कॉल की सुविधा देगा. बीएसएनएल का यह मंथली टैरिफ प्लान एक जनवरी से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
2. फ्री वॉइस कॉल के अलावे कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ डेटा भी देगी.
3. माना जा रहा है कि ऐसा करके बीएसएनएल को रिलायंस जियो से मुकाबला करने में मदद मिलेगी.
4. इससे पहले कंपनी ने बीएसएनएल से बीएसएनएल नेटवर्क पर बात करने के लिए सिर्फ 99 रुपये में अनलिमिटेड कॉल का प्लान लांच किया था. हालांकि यह प्लान कोलकाता टीडी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और राजस्थान में नेटवर्क के अंदर किए जाने वाले कॉल्स के लिए ही उपलब्ध है.
5. बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में उनके 10 प्रतिशत ग्राहक है जिसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी कहा कि एक समय था जब हम पहले नंबर पर हुआ करते थे, जो आज खिसक कर 6ठे नंबर पर पहुंच गए हैं.