BSNL ने उतारा नया प्लान, 429 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और 90GB डेटा
![BSNL ने उतारा नया प्लान, 429 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और 90GB डेटा Bsnl Unveils Plan 429 Get 1gb Per Day Data Unlimited Voice Calls BSNL ने उतारा नया प्लान, 429 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और 90GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/16164708/BSNL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जियो को टक्कर देते हुए 429 रुपये में नया प्लान लॉन्च किया है. जिसके तहत 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयल कॉल और एक जीबी डेटा रोजाना मिलेंगा.
कंपनी ने यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर (केरल सर्किल को छोड़कर) मुफ्त वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी) 90 दिनों के लिए दी जाएगी और एक जीबी डेटा हरदिन 90 दिनों तक मिलेगा.
बीएसएनएल के बोर्ड निदेशक (कंज्यूमर मोबाइल) आर. के. मित्तल ने कहा, "यह प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है, यानी हर महीने 143 रुपये में असीमित वॉयस कॉल के साथ एक जीबी डेटा मिलेगा. यह वर्तमान बाजार परिदृश्य में सबसे प्रतिस्पर्धात्मक प्लान है.
आपको बता दें कि जियो और एयरटेल 399 रुपये में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 4G डेटा हर दिन दे रहे हैं. दोनों कंपनियों के ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं ऐसे में इसमें अनलिमिटेड 84 जीबी डेटा मिल रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)