नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया प्लान उतारा है. ये नया प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी. इतना ही नहीं प्लान में 100 मैसेज रोजाना दिया जाएगा.


Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान को चेन्नई के सर्किलों के लिए उतारा गया है. ये प्लान कुल 730 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल-मैसेज बेनेफिट के साथ आता है. इस प्लान की कीमत 1,999 रुपये हैं और ये एक प्रमोशनल प्लान है जो 22 जून से लेकर 22 सितंबर तक ही मिलेगा. बीएसएनएल प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा 365 दिनों के लिए दे रहा है. कुल मिलाकर यूजर को 36500 मैसेज और 730 जीबी डेटा दिया जा रहा है.


बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो के लॉन्ग टर्म प्लान से करें तो जियो का ये प्लान भी 1999 रुपये की कीमत के साथ आता है. लेकिन इस प्लान में बीएसएनएल की तुलना में कम डेटा दिया जा रहा है. जियो के इस प्लान में यूजर को महज 180 दिन के लिए 125 जीबी डेटा दिया जाता है साथ में अनलिमिटेड कॉल्स भी होती है. यहां खास बात ये है कि जियो 4G डेटा देता है वहीं बीएसएनएल 3G डेटा देती है क्योंकि अबतक बीएसएनएल की 4G सर्विस केवल केरल के सर्किल में ही उपलब्ध है.