पटना: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बिहार में अगले साल जनवरी तक 4G लॉन्च करने का फैसला किया है. बिहार बीएसएनएल के चीफ जेनरल मैनेजर के के सिंह ने सोमवार को कंपनी के 18वें फॉउंडेशन डे के मौके पर ये एलान किया.


इंटरनेशनल रोमिंग सेवा की तैयारी


सिंह ने कहा, "बीएसएनएल की 4G सेवा इस साल के अंत तक दिसंबर महीने में पटना के कुछ इलाकों में शुरू कर दी जाएगी". उन्होंने बताया, "बीएसएनएल ने एनसेल नाम की कंपनी के साथ इंटरनेशनल रोमिंग देने के लिए करार किया है. ये सुविधा खास तौर पर नेपाल के ग्राहकों को उसी सिम कार्ड पर अलग दर के साथ दी जाएगी".


बढ़ाई जाएगी टॉवर की संख्या


सिंह ने कहा, बीएसएनएल अपने ग्राहंकों को इंटरनेट की अच्छी सुविधा देने के लिए राज्य में टॉवरों की संख्या भी बढ़ाएगी. पटना में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उनके साथ एस राझंस, प्रमोद कुमार (जीएम, सेल्स एंड मार्केटिंग) मनीष कुमार (डिप्टी जीएम पटना) भी मौजूद रहे.