नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आई है. बीएसएनएल अपने उन यूजर्स को 1 जीबी डेटा फ्रा दे रही है जो बीएसएनल का कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन डेटा सेवा का इस्तेमाल नहीं करते.


अपने बयान में बीएसएनएल ने कहा कि 'हम स्मार्टफोन यूजर्स को फ्री डेटा दे रहे हैं और इसके पीछे हमारा मकसद डिजिटल इंडिया मुहिम को प्रमोट करना और प्रीपेड मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल कर रहे लोगों के बीच इंटरनेट की पहुंच को और भी बढ़ाना है.'


कंपनी ने आगे बताया कि pan (प्रजेंस अक्रॉस नेशन) के तहत बीएसएनएल 1 जीबी फ्री डेटा स्मार्टफोन यूजर्स को दे रही है जो कंपनी की जीएसएम डेटा सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद बीएसएनएल नेटवर्क पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाना है.''


आपको बता दें कि इससे पहले टेलीकॉम सेक्टर में छिड़ी डेटा टैरिफ वॉर को देखते हुए बीएसएनएल ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत रोजाना 2 जीबी 3G डेटा मुहैया कराई जा रही है. इतना ही नहीं इस स्कीम के जरिए बीएसएनएल यूजर्स अपने नेटवर्क के भीतर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. बीएसएनएल ने अपनी इस नई स्कीम की दर 339 रुपये प्रति महीने रखी है.