नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएलएन ने अपनी ब्रॉडबैंड यूजर्स को डिफॉल्ट तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है. इस हफ्ते ही बीएसएनएल के एक सेक्शन पर मैलवेयर हमला हुआ और इस हमले में 2000 ब्रॉडबैंड मॉडम प्रभावित हुए हैं. ये मॉडम इस लिए हमले का शिकार हुए क्योंकि इनके डिफॉल्ट पासवर्ड बदले नहीं गए थे.


बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ हालात से मोटे तौर पर निपट लिया गया है. हम ग्राहकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने पासवर्ड तुरंत बदल लें. पासवर्ड बदलने के बाद वे ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल को लेकर चिंतित नहीं हों.’


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''मालवेयर हमले का असर बीएसएनएल के कोर नेटवर्क, बिलिंग या अन्य प्रणाली पर नहीं हुआ. अटैक के दौरान मालवेयर यूजर्स के पासवर्ड बदल रहा था और प्रभावित हुए मॉडम में लॉग-इन नहीं हो पा रहा है. यह हमला इस हफ्ते की शुरुआत में हुआ था. बीएसएनएल कॉल सेंटर के जरिए भी यूजर्स को अलर्ट कर रहा है और उन्हें जरूरी कदम उठाने की सलाह दे रहा है.''


आपको बता दें कि दुनियाभर में साइबर अटैक के मामले में तेजी आई है. हाल ही में रैंसमवेयर हमले में यूरोप, चीन और भारत के नेटवर्क को टारगेट किया गया था. ब्रिटिश मेडिकल नेटवर्क को इसने बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया था.