BSNL का राखी ऑफर, 74 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा!
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए राखी के मौके पर 'राखी पे सौगात' प्लान लेकर आई है. इस प्लान की कीमत 74 रुपये है.
नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए राखी के मौके पर जबरदस्त प्लान लेकर आई है. कंपनी के इस प्लान का नाम 'राखी पे सौगात' है. इस प्लान की कीमत 74 रुपये है. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1 जीबी डेटा मिल रहा है. इस प्लान को कंपनी 3 अगस्त से लॉन्च कर रही है जो 12 दिनों तक रहेगा.
74 रुपये वाले इस प्लान की वैलि़डिटी पांच दिन होगी. जिसमें आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा. बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आर के मित्तल ने बताया कि ''कंपनी ने कई कॉम्बो वाउचर उतारे हैं जिसमें पहले के मुकाबले 18 कलिंग वैल्यू ज्यादा मिलेगी साथ ही 1 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें यूजर 189, 289 औऱ 389 रुपये के प्लान ले सकते हैं.''
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के रिवाइज धन धना धन प्लान के बाद टेलीकॉम कंपनियों में एक बार फिर होड़ मच गई है. एक के बाद एक कंपनियां सस्ते टैरिफ प्लान उतार रही हैं. हाल ही में वोडाफोन ने 244 रुपये का प्लान उतारा है जिसमें 70 जीबी डेटा और अनलिमिटेज कल मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी ने 352 कीमत में स्टूडेंट सर्वाइवल प्लान उतारा है जिसमें 84 जीबी डेटा और फ्री कॉलिंग मिनट कंपनी अपने ग्राहकों को देगी.