BSNL अपने प्रीपेड प्लान में रोजाना दे रहा है 6.1 GB डेटा
पहले 11 रुपये का प्रीपेड प्लान बंपर ऑफर के लिए वैध था. लेकिन अब कंपनी ने 1699 और 2099 रुपये के सालाना प्रीपेड प्लान्स को भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया है. दोनों प्लान 365 दिनों के लिए वैध है जहां यूजर्स को 2 जीबी और 4 जीबी डेटा रोजाना मिलता है.
![BSNL अपने प्रीपेड प्लान में रोजाना दे रहा है 6.1 GB डेटा BSNL’s Rs 2,099 prepaid plan now offers 6.1GB daily data BSNL अपने प्रीपेड प्लान में रोजाना दे रहा है 6.1 GB डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/16134317/BSNL-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: BSNL अपने बंपर ऑफर की वैधता को कुल 31 जनवरी 2019 तक बढ़ा रहा है. टेलीकॉम टॉक के रिपोर्ट के अनुसार बंपर ऑफर को दो नए प्रीपेड प्लान में बांटा गया है. पहले 11 रुपये का प्रीपेड प्लान बंपर ऑफर के लिए वैध था. लेकिन अब कंपनी ने 1699 और 2099 रुपये के सालाना प्रीपेड प्लान्स को भी इस लिस्ट में शामिल कर दिया है. दोनों प्लान 365 दिनों के लिए वैध है जहां यूजर्स को 2 जीबी और 4 जीबी डेटा रोजाना मिलता है. लेकिन अब कंपनी इस प्लान में बेनिफिट्स ज्यादा लेकर आई है जिसमें अब 4.1 जीबी डेटा और 6.1 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
बीएसएनएल के बंपर ऑफर को सबसे पहले इस साल सितंबर के महीने में रोलबैक. इसका मकसद ये था ज्यादा डेटा देना. यानी की अगर आप 1 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान लेते हैं तो आपको 3.1 जीबी डेटा दिया जाएगा. ऐसा ऑफर की मदद से होगा. इस लिस्ट में जो प्रीपेड प्लान वैध हैं तो वो हैं Rs 186, Rs 429, Rs 485, Rs 666, Rs 999, और STV जैसे Rs 187, Rs 333, Rs 349, Rs 444 और Rs 448.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)