BSNL 549 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में दे रहा है रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल
प्लान की कीमत 549 रुपये है जहां रोजाना 8Mbps की स्पीड के साथ 3GB डेटा मिलता है. तो वहीं रविवार को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नए प्लान की शुरूआत की है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डिस्काउंट की सुविधा मिल रही है. अब कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर अपने नए प्लान का एलान किया है. प्लान की कीमत 549 रुपये है जहां रोजाना 8Mbps की स्पीड के साथ 3GB डेटा मिलता है. तो वहीं रविवार को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
रविवार को छोड़कर यूजर्स 700 मिनट किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं. कंपनी ने रात के समय भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा रखी है. यानी की यूजर रात को 10:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कॉल कर सकता है. एक बार 3 जीबी डेटा खत्म होने के बाद यूजर डाउनलोड तो कर सकता है लेकिन 1 Mbps की स्पीड के साथ.
कंपनी यूजर्स के लिए एक साल, 2 और तीन साल के प्लान के ऊपर भी डिस्काउंट दे रही है. यूजर्स एक साल के लिए 5490 रुपये का भुगतान कर सकते हैं और 1098 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं दो साल के लिए 10431 रुपये पर 2745 रुपये का डिस्काउंट और तीन साल के लिए 15372 रुपये पर 4392 रुपये का डिस्काउंट.