Blaupunkt BTW100 TWS Launched in India : जर्मनी के ब्रांड Blaupunkt ने भारतीय बाजार में Blaupunkt BTW100 TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए है. कम्पनी ने Blaupunkt BTW100 TWS इयरबड्स के साथ ENC CRISPR टेक्नोलॉजी दी है, जिसे लेकर कम्पनी की तरफ से बेहतर न्वाइज कैंसिलेशन का दावा किया जा रहा है. कम्पनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी की वजह से ईयरबड्स कॉल के दौरान सिर्फ इंसानों की आवाज ही कैप्चर करेगा. 


Blaupunkt BTW100 TWS इयरबड्स के फीचर्स



  • कनेक्टिविटी के लिए Blaupunkt BTW100 TWS इयरबड्स में आपको ब्लूटूथ 5.1 दिया जा रहा है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 30 फीट है.

  • Blaupunkt BTW100 TWS इयरबड्स में 80ms का लो लैटेंसी मोड भी दिया जा रहा है, जो कि गेमर्स के लिए बेस्ट साबित होगा.

  • Blaupunkt BTW100 TWS की चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ TurboVolt फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कम्पनी ने दावा किया है कि Blaupunkt BTW100 TWS इयरबड्स में आपको 15 मिनट की चार्जिंग के बाद एक घंटे का बैकअप मिलेगा. इसकी बैटरी को लेकर कुल 40 घंटों के बैकअप का दावा किया गया है. 

  • Blaupunkt BTW100 TWS इयरबड्स में चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है.

  • Blaupunkt BTW100 TWS के साथ ओवल आकार का चार्जिंग केस मिलता है.

  • Blaupunkt BTW100 TWS में 10mm का ड्राइवर दिया गया है, जिसे लेकर क्रिस्टल क्लियर और पंची ऑडियो का दावा है. ईयरबड्स को लेकर एचडी स्टीरियो साउंड का दावा किया गया है.


Blaupunkt BTW100 TWS की कीमत और उपलब्धता 


Blaupunkt BTW100 TWS की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है और इसे ब्लैक एंड व्हाइट दो कलर में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकता है.


Max Pro Turbo : कॉलिंग फीचर के साथ Maxima की स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से भी कम