नई दिल्ली: किसी भी फोन पर सर्वश्रेष्ठ गेमिंग अनुभव प्राप्त करना संभव नहीं है. वहीं इस कोरोना काल में स्मार्टफोन पर गेमिंग का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है. टाइम पास करने के लिए लोग अब स्मार्टफोन पर काफी समय गेम खेलने में बिता रहे हैं. जिसे देखने हुए कंपनियां अब गेमिंग फोन्स लॉन्च कर रही हैं. स्मार्टफोन लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया बन चुका है. नॉर्मल डिवाइस की तुलना में स्पेशल गेमिंग स्मार्ट फोन की कीमत काफी ज्यादा होती है. यहां हम आपके लिए 15 हजार तक की कीमत में आने वाले 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Redmi Note 9 Pro
हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Note 9 Pro भी गेमिंग के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह फोन क्वॉलकॉम के Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 है तो वहीं इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है.
Honor 9X Pro
हॉनर 9 एक्स प्रो स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी स्क्रीन के साथ बाजार में उपलब्ध है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9. है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर ह्योसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है. फोन में ग्राफिक्स के लिए जीपीयू टर्बो 3.0 तकनीक दी गई है. हॉनर 9 एक्स प्रो में अपर्चर एफ 1.8 के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ / 2.4 के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और अपर्चर एफ / के सात 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ / 2.2 के साथ 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है. भारत में इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की कीमत 14,999 है.
Samsung Galaxy M30s
सैमसंग गैलेक्सी M30s 6.4 इंच के फुल HD + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें Infinity-U notch होता है. हुड के तहत एक Exynos 9611 ऑक्टा-कोर SoC है. स्मार्टफोन में एक 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर (f / 1.9 अपर्चर) के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसे 5-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा जाता है. स्मार्टफोन बाजार में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी M30s के 15W फास्ट चार्जर के साथ आता है. सुरक्षा के लिहाज से, स्मार्टफोन फ्रंट कैमरा का उपयोग कर फेस अनलॉक के साथ आता है, और फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे की तरफ रखा गया है.
Realme 6
Realme ने हाल ही में अपना Realme 6 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है. इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, फ़ोन का डिस्प्ले बेहतर है और ब्राइट भी है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक मैक्रो लेंस लगा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर दिया है, इस प्रोसेसर को आमतौर पर कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करती हैं. पावर के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30वॉट का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. Realme 6 की कीमत 12,999 रुपये से लेकर 15,999 रुपये तक जाती है.
POCO X2
अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से थोड़ा ज्यादा है तो आप Poco X2 पर नजर डाल सकते हैं. इसके बेस वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है, हांलाकि यह 15 हजार रुपये की कीमत से थोड़ा ज्यादा जरूर है लेकिन इसमें कमाल के फीचर्स मिलते हैं. इस कीमत में इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है.पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.
इसे भी देखेंः
अब हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराने का झंझट खत्म, ये हैं साल भर के लिए बेस्ट प्लान्स
इन दमदार फीचर्स से लैस Realme C12 और Realme C15 कल होंगे लॉन्च, इस फोन से होगी टक्कर