नई दिल्ली: अगर आप एप्पल आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जिससे आपकी ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगीऔर जेब पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा. हम बात कर रहे हैं फ्लिपकार्ट ने 'द रिपब्लिक डे सेल' की जहां Apple iPhone XS (64GB) डिस्काउंट के बाद सिर्फ 39,900 में आपका हो सकता है. इस फोन की असली कीमत 89,900रुपए हैं.


19 से लेकर 22 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में सैमसंग, वीवो, रियलमी और अन्य ब्रांडों के स्मार्टफोन भी अच्छे डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं.


फ्लिपकार्ट पर कस्टमर्स को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल 18 जनवरी को रात 8 बजे शुरू हुई. इन ग्राहकों को फ्री और फास्ट डिलिवरी के साथ कॉइन अर्न और एक्सचेंज करने, सुपीरियर कस्टमर सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी.


अब बात करें ऑफर्स की तो इलेक्ट्रॉनिक और एसेसीरीज पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टवॉच पर जहां 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है वहीं हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


टीवी और अन्य एपलाइंसेस पर 75 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जा रहा है. यही नहीं कपड़ों पर भी 50 से लेकर 80 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है.


एपल आईफोन XS में 5.8 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है. स्मूथ फंगश्निंग के लिए इसे Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर से लैस किया गया है.


कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल 12 मेगापिक्सल का कैमरा है तो वहीं फ्रंट 7 मेगापिक्सल का है. फोन के कैमरे का सबसे खास फीचर मूविंग सबजेक्ट है. जिसके जरिए यूजर कई तस्वीरोंको एक साथ मूव कर सकते हैं.


iPhone XS वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट से लैस है और क्यूई सर्टिफाइड चार्ज को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे वॉटर और डस्टप्रूफ बनाता है.


क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो बचें इन गलतियों से, भारी पड़ सकती हैं


एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया शानदार गिफ्ट, 179 रुपये के प्लान में मिलेगा दो लाख का इंश्योरेंस