नई दिल्ली: एपल ने अपने तीन नए फोन iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR को लॉन्च कर दिया है. लेकिन भारत में फोन खरीदने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. अमेरिका में एपल के दो फोन iPhone Xs और iPhone Xs Max की बिक्री आज से यानि 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी. जबकि भारत में इन फोन्स की प्री-बुकिंग 21 सितंबर से शुरू होगी.


एपल के दोनों मॉडल्स iPhone Xs और iPhone Xs Max को आप एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं. 21 सितंबर से एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर इन फोन्स की प्री-बुकिंग की जा सकती है. कंपनी 28 सितंबर से आईफोन को डिलीवर करना स्टार्ट कर देगी.


एपल iPhone Xs तीन वेरिएंट में उपलब्ध है- 64GB, 256GB और 512GB. अगर कीमत की बात करें तो iPhone Xs के 64GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए है, 256GB वेरिएंट 1,14,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,34,900 रुपए है. iPhone Xs से बडी स्क्रीन वाले iPhone Xs Max के 64GB वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपए, 256GB की कीमत 1,24,900 रुपए और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपए है. दोनों ही फोन iPhone Xs और iPhone Xs Max तीन कलर वेरिएंट स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश में मौजूद हैं.


एयरटेल ने एपल के तीसरे फोन iPhone XR के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह फोन भी कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध रहेगा. 19 अक्टूबर से iPhone XR की प्री-बुकिंग शुरू हो जायेगी और 26 अक्टूबर से बिक्री के लिए तैयार रहेगा. iPhone XR को लेकर भारत में लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं क्योंकि आईफोन पहली बार अपने फोन में डुअल सिम फंक्शन दे रहा है. एपल का यह स्मार्टफोन एयरटेल और रिलायंस जियो के ई-सिम कार्ड सपोर्ट करता है.