55 inch Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए एक बड़ा 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट 30 हजार रुपये तक सीमित है, तो आपके लिए बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर इस प्राइस रेंज में कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें सबसे सस्ता मॉडल कौन सा है?


iFFALCON by TCL का 55 इंच टीवी


iFFALCON by TCL का 55 इंच का स्मार्ट टीवी फिलहाल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 26,999 रुपये में उपलब्ध है. इस मॉडल पर 63% की बड़ी छूट दी जा रही है, जिसकी असल कीमत 73,990 रुपये है. इस टीवी में 4K रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, और 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है जो डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है.


Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट है, जिससे आपको मनोरंजन के कई विकल्प मिलते हैं.


Foxsky 55 इंच स्मार्ट टीवी


Foxsky का 55 इंच का स्मार्ट टीवी भी इस प्राइस रेंज में एक आकर्षक विकल्प है, जो 71% छूट के बाद 27,999 रुपये में मिल रहा है. इस टीवी में अल्ट्रा एचडी (4K) रिजॉल्यूशन के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है. इस मॉडल में भी नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे लोकप्रिय ऐप्स का सपोर्ट है.


इसके अलावा आपको 30 हजार रुपये तक के बजट में 55 इंच टीवी के बहुत कम विकल्प मिलते हैं. आमतौर पर इस बजट में 50 इंच के टीवी आसानी से उपलब्ध हैं, जिनमें Mi, Thomson, Kodak, Acer, Vu, Blaupunkt, और Motorola जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं. हालांकि, iFFALCON और Foxsky इस प्राइस रेंज में 55 इंच के सस्ते विकल्प हैं. ऐसे में आप इन दो मॉडल्स को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


50MP के रियर कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा iQOO 13, जानें क्या मिलेगा खास