अमेजन पर Xiaomi Mi A3 को बचत के साथ खरीदें, शानदार फीचर्स के साथ लें बड़ा डिस्काउंट
अमेजन पर Xiaomi Mi A3 को आप अच्छी डील के साथ खरीद सकते हैं और इसपर नो कॉस्ट ईमआईआई का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिल सकता है.
नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल चल रही है. अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 29 सितंबर से शुरू हो चुका है जो 4 अक्टूबर तक चलने वाला है और इस दौरान आप स्मार्टफोन से लेकर एसेसरीज तक, कपडों से लेकर इलेक्ट्रोनिक एप्लायंसेज तक सब कुछ बेहद अच्छी डील पर ले सकते हैं. अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में मोबाइल फोन्स पर 40 फीसदी तक की बचत मिल रही है.
इसी फेस्टिव सेल के दौरान Xiaomi एमआई ए3 के ऊपर भी शानदार ऑफर मिल रहा है. इस फोन में आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन मिल रहे हैं जिसके तहत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टेोरेज और 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज के साथ ये फोन आप खरीद सकते हैं.
सेल में Xiaomi एमआई ए3 की कीमत अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत आपको Xiaomi एमआई ए3 आपको 12,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आज आप ये फोन एक्सचेंज में खरीदते हैं तो आपको 9000 रुपये तक का एक्सचेंज फोन पर मिल सकता है. इस फोन को अगर प्री-पेड ऑर्डर के जरिए खरीदा जाता है तो आपको कैशबैक के रूप 1000 रुपये का अमेजन पे-बैलेंस मिल सकता है.
ईएमआई इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलता है और 612 रुपये की ईएमआई पर आप ये फोन ले सकते हैं.
पे ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मौजूद इस फोन पर पे ऑन डिलीवरी का भी ऑप्शन उपलब्ध है और 10 दिनों की रिप्लेसमेंट की सुविधा है और एक साल की वॉरंटी के साथ ये फोन आपको मिल सकता है.
फोन के कलर्स Xiaomi एमआई ए3 फोन तीन कलर विकल्प के साथ आ रहा है, इसे कंपनी ने काइंड ऑफ ग्रे, मोर देन व्हाइट और नॉट जस्ट ब्लू के नाम के साथ निकाला है.
कैमरा 48+8+2एमपी रियर कैमरा के साथ ये फोन आता है जिसमें पोट्रेट मोड भी है. इसमें 2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ 1/2.8 इंच पिक्सेल साइज की सुविधा मिलती है. स्क्रीन 1520 x 720 पिक्सेल्स के रेजॉल्यूशन के साथ 6.088 इंच एमोलेड मल्टी टच स्क्रीन के साथ ये फोन आता है.
मैमोरी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के साथ ये फोन 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है.
ये भी पढ़ें
मारुति ने लांच की मिनी एसयूवी S Presso, माइलेज से लेकर कीमत तक, जानें इस कार की शानदार खूबियां
अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ रुपये के Smartphone, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी बढ़ी
सरकार ने बढ़ाई पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा, अब लोगों को 31 दिसंबर तक मिला मौका