WhatsApp के पूरी दुनिया में 2 अरब से ज्यादा यूजर हैं. ये दुनिया का सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग एप है. हाल ही में WhatsApp ने सिक्योरिटी को लेकर अपने बहुत सारे फीचर्स को अपडेट किया है जिससे आपका डेटा चोरी नहीं हो सके. आप भी अपने WhatsApp पर कुछ सेटिंग्स को बदलकर अपने डेटा को सेव रख सकते हैं.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन
सिक्योरिटी के परपज से ये WhatsApp का एक बढ़िया फीचर है. इस फीचर को एक्टिव करने के लिए अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं. यहां पर अकाउंट ऑप्शन में जाएं. इसके बाद आपको एक 6 नंबर का पासकोड बनाना पड़ेगा. इसके बाद जब भी आप अपना फोन रिसेट करेंगे तो दोबारा लॉगइन को लिए आपको 6 नंबर्स का पासकोड डालना पड़ेगा.
फेसआईडी लॉक/टचआईडी का करें इस्तेमाल
आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फेसआईडी लॉक/टचआईडी लॉक होता है. आप इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp को लॉक करने के लिए भी कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से जब तक आप नहीं चाहेंगे तब तक आपके WhatsApp को कोई भी दूसरा व्यक्ति ओपन नहीं कर सकता है. फीचर को एक्टिव करने के लिए सेटिंग्स में जाकर अकाउंट ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं. यहां से इस फीचर को एक्टिव कर लें.
प्रोफाइल फोटो/ लास्ट सीन को करें हाइड
आप अपने WhatsApp में अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन स्टेटस को छिपा कर रख सकते हैं. इसकी मदद से कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन स्टेटस को तब तक नहीं देख पाएगा जब तक आप नहीं चाहते है. साथ ही ये भी पता नहीं चल पाएगा आप लास्ट WhatsApp पर कब एक्टिव थे. इस फीचर को एक्टिव करने के लिए सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं. वहां पर अकाउंट में जाकर प्राइवेसी का ऑप्शन चुनें. इसके बाद आपको लास्ट सीन का ऑप्शन दिखेगा. वहां पर जाकर इसे नोबडी कर दें.
WhatsApp को रखें अपडेट
इन सभी ऑप्शन के अलावा आप अपने WhatsApp को हमेशा अपडेट रख सकते हैं. ऐसा करने से WhatsApp के सभी लेटेस्ट अपडेट आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएंगे. आप ऑटोमेटिक अपडेट ऑप्शन को भी ऑन रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Itel Vision 1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 5,499 रुपये
Daiwa ने लॉन्च किये 2 नए स्मार्ट टीवी, कीमत 9990 रूपये से शुरू