इन एप्स को अपने फोन में करें इंस्टॉल और फ्री में देखें फीफा वर्ल्ड कप 2018 का लाइव एक्शन
इस एप पर फुटबॉल को वो लोग भी देख पाएंगे जिन्होंने इस एप का सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखा है. हां लेकिन इन लोगों के पास मैच 5 मिनट की देरी से पहुंचेगा.
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरूआत आज से रूस में हो रही है. फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में आज लुजिनकी स्टेडियम में मेजबान रूस का सामना सऊदी अरब से होगा. मैच में लियोनल मेसी, रोनाल्डो, नेमार, मोहम्मद सलाह और कई दूसरे खिलाड़ियों का जलवा देखने को तो मिलेगा ही तो वहीं साथ में जर्मनी की टीम चाहेगी की वो इस विश्व कप में खिताब पर वापस कब्जा करे. आपको बता दें कि अगर जर्मनी ऐसा करने में कामयाब होती है तो 56 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब कोई टीम वर्ल्ड कप टाइटल पर दोबारा कब्जा करेगी.
तो चलिए जानते हैं कि आप आज से शुरू हो रहे इस महासंग्राम को अपने स्मार्टफोन पर इन एप्स की मदद से फ्री में कैसे देख सकते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया है. तो अगर आप चाहते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन पर फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लाइव एक्शन का लुत्फ उठा सकें तो सबसे पहले आपको SONYLIV का एप डाउनलोड करना होगा. ये एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है. वहीं इस एप पर फुटबॉल को वो लोग भी देख पाएंगे जिन्होंने इस एप का सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखा है. हां लेकिन इन लोगों के पास मैच 5 मिनट की देरी से पहुंचेगा.
SonyLIV एप फीफा वर्ल्ड कप को 6 भारतीय भाषाओं में दिखाएगा जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगू, मलयालम और तमिल शामिल हैं.
वहीं एपल यूजर्स सिरी पर फुटबॉल वर्ल्ड कप का लुत्फ उठा सकते हैं.
इन टीवी चैनलों पर देखें लाइव मैच
सोनी अपने चैनल्स सोनी टेन 2, टेन 2 HD में अंग्रेजी में टूर्नामेंट को टेलीकास्ट करेगा. वहीं हिंदी और अन्य रीजनल भाषाओं में टूर्नामेंट टेन 3, टेन 3 HD में टेलीकास्ट करेगा. मुकाबले ओवरलैप होने पर सोनी टेन 1, टेन 1 HD और सोनी सिक्स, सिक्स HD में भी मैच दिखाए जाएंगे.
रिलायंस और एयरटेल यूजर्स ऐसे देख पाएंगे फीफा
एरयटेल यूजर्स टीवी एप की मदद से फीफा और उसके मैच से जुड़ी हई पूरी जानकारी ले पाएंगे. हीं वो इस वर्ल्ड कप को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी देख पाएंगे. वहीं एयरटेल ने ये भी कहा कि वो मैच के कुछ रोमांचक क्लिप, मैट प्रिव्यू और दूसरी चीजें भी एयरटेल एप पर दिखाएगा.
रिलायंस जियो
रिलायंस जियो यूजर्स पूरे फीफा वर्ल्ड कप 2018 को जियो टीवी एप की मदद से लाइव देख सकते हैं.