नई दिल्ली: कैंब्रिज ऐनालिटिका विवाद के बाद लोगों के अंदर फेसुबक डेटा लीक को लेकर काफी जागरूकता आ गई है. वहीं लोग अब  इस बारे में जांच पड़ताल करने लगे हैं कि कितना डेटा ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है.


हाल ही में एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि व्हाट्सएप भी फेसबुक की तरह आपका डेटा शेयर कर रहा है. जिसके आरोपों का जवाब देते हुए व्हाट्सएप ने कहा था कि वो यूजर्स का डेटा लेता है और हर मैसेज एंड- टू- एंड इन्क्रिप्टेड होता है.


लेकिन यूजर्स के पास एक ऑप्शन है जिससे वो ये फैसला ले सकते हैं कि वो अपना डेटा फेसबुक के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं. तो आईए हम आपको बताते हैं कि कैसे इन तरीकों से आप अपने व्हाट्सएप के डेटा को फेसबुक के साथ शेयर करने से रोक सकते हैं.


पहला तरीका: अगर आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप के एप को इंस्टॉल करते हैं तो आपसे सर्विस एंड प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अग्री करने के लिए कहा जाएगा. अग्री करने से पहले आपको रीड मोर पर टैप करना होगा. जिसेक बाद नीचे स्क्रोल करने पर आपको एक कंट्रोल बटन दिखाई देगा जिसे अनचेक करने से ये साफ हो जाएगा कि आप फेसबुक के साथ अपना डेटा शेयर करना चाहते हैं या नहीं


दूसरा तरीका: इस ऑप्शन का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब आपने सब कुछ अग्री कर लिया हो और उसे आप बदलना चाहते हों. लेकिन यह ऑप्शन आप सिर्फ 30 दिनों के लिए ही इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा जिसके बाद शेयर माई अकाउंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आप अपना इंफोर्मेशन फेसबुक के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप उसे अनचेक कर सकते हैं.


आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने डेटा को लेकर यह कह चुका है कि वो इंफोर्मेशन फेसबुक के साथ शेयर करता है.