नई दिल्ली: एप्पल अपने यूजर्स के लिए हर साल iOS का लेटेस्ट वर्ज़न लेकर आता है. क्यूपर्टिनो बेस्ड स्मार्टफोन जाएंट ने अपने आईओएस ओपरेटिंग सिस्टम के लिए अगला जनरेशन वर्ज़न लेकर आ गया है. एप्पल इसका खुलासा हर साल जून के महीने में एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान करता है. हालांकि इस कॉन्फ्रेंस में एप्पल द्वारा ऐलान के बाद कंपनी सितंबर और अक्टूबर के महीने में ही यूजर्स को अपेडट देना शुरू करती है. ये आईओएस वर्जन्स एप्पल के रेगुलर अपडेट्स के साथ आते हैं. लेकिन अब यूजर्स इस अपडेट को सबसे पहले अपने फोन पर पा सकते हैं. यूजर्स को इस अपडेट को पाने के लिए बस एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से जुड़ना होगा. आपको बता दें कि यूजर इस प्रोग्राम के साथ फ्री में जुड़ सकते हैं.


अपडेट के लिए इस प्रोग्राम से जुड़ना होगा


प्रोग्राम में जुड़ते ही यूजर्स आईओएस पब्लिक बीटा वर्जन को दूसरे यूजर्स के मुकाबले सबसे पहले पा सकते हैं. आपको बता दें कि ये वर्जन फिल्हाल फाइनल वर्जन नहीं होगा लेकिन इसको पाने के बाद यूजर्स को इस अपडेट से जुड़ा हुआ एक आइडिया जरूर मिल जाएगा. तो चलिए हम आपके कुछ स्टेप्स में बताते हैं कि आप इस अपडेट को बिना किसी बग या परेशानी के सबसे पहले अपने फोन पर कैसे पा सकते हैं.


पहला स्टेप: किसी भी यूजर के पास अगर एप्पल आईडी है तो वो इस प्रोग्राम के साथ जुड़ सकता है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और अकाउंट में लॉगइन करना होगा.


 https://beta.apple.com/sp/betaprogram/welcome


दूसरा स्टेप: लॉगइन करने के बाद यूजर को अपने डेटा को लेकर ध्यान देना होगा और डेटा के लिए बैकअप तैयार करना होगा. क्योंकि क्या पता कब आपका डेटा उड़ जाए.


तीसरा स्टेप: iOS डिवाइस के लिए आपको beta.apple.com/profile वेबसाइट पर जाकर कंफिग्रेशन प्राफोइल को डाउनलोड करना होगा.


चौथा स्टेप: डाउनलोड होने के बाद स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट आएगा जिसकी मदद से आप अपडेट को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं.


पांचवा स्टेप: अपडेट के बाद डिवाइस को लेटेस्ट iOS के बीटा वर्जन के लिए OTA अपडेट मिलेगा. इसके बाद आप Settings > General > Software Update को फॉलो कर सकते हैं.


आपको बता दें कि फिल्हाल एप्पल iOS पर iOS 11 वर्ज़न चल रहा है और इस साल WWDC 2018 में कंपनी iOS 12 को भी लॉन्च करने का प्लान बना रही है. कॉन्फ्रेंस की तारीख 4 जून 2018 बताई गई है. एप्पल के इस इवेंट का आयोजन McEnery Convention Center सैन होज़े, अमेरिका में किया जाएगा.