Vodafone: 1 साल तक रोजाना मुफ्त में पाना चाहते हैं 1.5GB डेटा, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
यूजर्स यहां वोडाफोन की वेबसाइट पर जा सकते हैं और सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस ऑफर का फायदा सिर्फ 23 साल से ज्यादा उम्र के ग्राहक ही उठा सकते हैं.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की बढ़ती मशहूरता और लोगों के जरिए चुने जानें वाले इस टेलीकॉम नेटवर्क के आगे दूसरा कोई और ऑपरेटर टिक नहीं पा रहा है. कारण है यूजर्स को इस नेटवर्क में सस्ते प्लान मिल रहे हैं. तो वहीं डेटा की भी सुविधा अनिलमिटेड है. इसी को देखते हुए एयरटेल और वोडाफोन भी लगातार अपने प्लान में बदलाव कर रहे हैं. वोडाफोन ने सिटीबैंक के साथ साझेदारी कर एक स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसके तहत एक साल तक वोडाफोन यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
कैसे मिलेगा ऑफर
यूजर्स यहां वोडाफोन की वेबसाइट पर जा सकते हैं और सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से 4000 रूपये खर्च करने होंगे. इसके बाद यूजर्स के पास एक ऑफर आएगा. इस दौरान यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी तो वहीं 1.5 जीबी डेटा भी. यूजर्स इस ऑफर को 31 जुलाई 2019 तक ही चुन सकते हैं.
कौन ले सकता इस ऑफर का फायदा
बता दें कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ 23 साल से ज्यादा उम्र के ग्राहक ही उठा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

