नई दिल्ली: Google I/O 2018 के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में सर्च जाएंट गूगल ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी को लॉन्च कर दिया. अपडेट से जुड़े सारे लेटेस्ट फीचर्स फिल्हाल डेवलपर्स के पास मौजूद हैं. और ऐसा पहली बार हुआ है जब ये अपडेट सिर्फ गूगल हैंडसेट्स के अलावा और अन्य डिवाइस को भी मिला है. गूगल ने इस इवेंट में ऐलान करते हुए कहा कि ये अपडेट उन सभी स्मार्टफोन डिवाइस को मिलेगा जिनकी गूगल के साझेदारी है.
तो अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो इस अपडेट को तुरंत अपने फोन पर पाना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले आपको www.google.com/android/beta पर जाना होगा
2. इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट में साइनइन करना होगा
3. नीचे स्क्रोल डाउन कर आपको अपने डिवाइस की योग्यता का पता लगाना होगा
4. डिवाइस का पता लगने के बाद ऑप्ट इन पर क्लिक करना होगा
5. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके पास एक सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन आएगा. अगर नहीं आता है तो आपको ये प्रोसेस मैनुअली करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा जिसके बाद सिस्टम और फिर सिस्टम अपडेट.
6. इसके बाद डाउनलोड को कनफर्म करें औऱ प्रेसेस को पूरा करने के लिए अपने डिवाइस को रिस्टार्ट करें
आपको बता दें कि फिल्हाल ये प्रोसेस गूगल फोन्स के लिए ही उपलब्ध है, दूसरे डिवाइस के लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी जिसमें Sony Xperia XZ2, Xiaomi Mi Mix 2S, Nokia 7 Plus, Oppo R15 Pro, Vivo X21 जैसे मोबाइल तो शामिल है ही साथ में हाल ही लॉन्च होने वाला वनप्लस 6.
एंड्रॉयड पी अपडेट के साथ यूजर्स को एडेप्टिव बैटरी, एडेप्टिव ब्राइटनेस, एप एक्शन्स, स्लाइसेस और अधिक फीचर्स मिलेंगे.वहीं इसके साथ गूगल ने अपने प्रोडक्ट्स को लेकर भी नए फीचर्स का ऐलान किया है जिसमें गूगल फोटोस, जी मेल, न्यूज और दूसरे एप्स हैं. इन प्रोडक्ट्स को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गहरा इंटिग्रेशन मिलेगा.